;

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

दोहरी बूट समस्या

मेरे इस ब्लॉग मे सबसे पहले मै वो सब तकनीकी समस्याओं के बारे में लिखूंगा जो मुझे नया कम्प्युटर लेने के बाद आई थी। सबसे पहले तो मुझे जो समस्या से जूझना पड़ा था वो था मैंने अपने हार्ड ड्राइव मे दो बार एक्सपी लोड कर लिया था हालांकि मुझे इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी पर मैंने बड़े ही आराम से एक्सपी सी: डी: दोनों मे बूट कर लिया था उसके बाद स्टार्ट अप मे स्क्रीन नेटिव मोड मे खुलकर ओ यस चुन ने का ऑप्शन आता था। यही मुझे बहुत खराब लगता था।
सोल्यूशंस --विंडोज+आर बटन साथ दबाये रन प्रोग्राम खुलेगा। msconfig.exe टाइप करके ओके बटन दबाएँ अब नयी विंडो खुलेगी। आपको boot.ini सेक्शन मे जाकर अपना डिफ़ाल्ट ओयस चुने। और कितने समय मे सुरू करना है उस जगह 0 मिनट सेट करे। अब आपका कम्प्युटर नेटिव मोड मे नहीं खुलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें