;

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

जेपीजी फ़ाइल में छिपायें अपने डॉक्युमेंट्स

आप अपने जेपीजी फ़ाइल के अंदर भी डॉक्युमेंट्स छुपा सकते है। और आप उसे पुनः फिर से वही फ़ारमैट मे फ़ाइल पा सकते है। नीचे कमांड लाइन को देखिए।
सबसे पहले रन मे सीएमडी टाइप करे।
cd "desktop"
copy /b input.jpg+input.rar output.jpg

अब आपके डेस्कटॉप पर एक आउटपुट।जेपीजी फ़ाइल मिलेगी। और उसके अंदर आपका डॉकयुमेंट छुपा रहेगा। अपने डॉकयुमेंट को एक्स्ट्राक्त करने के लिए नीचे सीएमडी लाइन देखे।
cd"desktop"
ren output.jpg input.rar
अब आपका डॉकयुमेंट देखेगा। जिस डाइरैक्टरी मे आप अपना छुपा हुआ डॉकयुमेंट एक्स्ट्राक्त कर रहे हो उस डाइरैक्टरी मे उसी नाम का कोई दूसरा फ़ाइल न हो।

2 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया जानकारी

    आप मेरे ब्लॉग पर सादर आमंत्रित है |
    http://techtouchindia.blogspot.com

    साथ ही कोई तकनीकी सवाल पूंछना हो या जवाब देना हो तो यहाँ जरूर आईये (हिंदी में)
    http://tech-qa.qhub.com

    जवाब देंहटाएं