;

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010

idea net setter huawei 1550 को कैसे अनलॉक करें

दोस्तो,
आइडिया वाले नेट सेटर के हार्डवेयर पर किसी दूसरे नेटवर्क का प्रतिबंध हार्डवेयर के फर्मवेयर और हार्डवेयर मे जाइंट एक सीडी टाइप मेमोरी जिसे डैशबोर्ड कहते है उसके द्वारा लगाते है।
अपने नेट सेटर को किसी भी नेटवर्क पर काम कराना है तो बस आपके हार्डवेयर के फर्मवेयर और डैशबोर्ड को अपडेट करना होगा, अपडेट क्या बैकडेट करना होगा मतलब पुराना वर्शन इस्तेमाल करना होगा
नीचे दिये गए लिंक मे जाए और दिये चित्र मे लाल रंग के अंडरलाइन फ़ाइलों को डाउनलोड करें।
फर्मवेयर अपडेट करते समय आपसे फ्लैश कोड़ माँगा जाएगा और डैशबोर्ड को अपडेट करते समय अनलॉक कोड़ माँगा जाएगा जो huawei unlocker नाम के फ़ाइल को ओपेन कर अपने imei डालकर मालूम किया जा सकता है।
पहले काम अपने फ्लैश व अनलॉक कोड जानना है।
दूसरा काम फर्मवेयर को अपडेट करना है।
तीसरा काम डैशबोर्ड को अपडेट करना है।
एहतियातन अपने डिफ़ाल्ट सिम का पीयूके नंबर अपने पास रखें।
बस हो गया
ध्यान दे- एक बार डैशबोर्ड अपडेट करने के बाद दुबारा न अपडेट करें नहीं तो आप सब खो देंगे।


Unlock modems[GR8 UPDATES BY PLYMART

बुधवार, 29 सितंबर 2010

कड़ी मेहनत की खुशी

आज मैंने अपने छोटे भाई सुशील वर्मा के साथ मिलकर लगातार 5 घंटे गेम "Amazing Pyramids" जो gametop.com द्वारा मुफ्त में मिल जाता है, उसको कंप्लीट कर वर्ल्ड वाइड स्कोर में २६वाँ स्थान मिला।
बहुत खुश हूँ।

बुधवार, 15 सितंबर 2010

फॉटोशॉप के 8 बेहतरीन शॉर्टकट






फॉटोशॉप के 8 महत्वपूर्ण हॉटके शॉर्टकट जो आपके काम के बहाव को बेहतर करता है।




1॰ लेयर या परत की transparacy को सेट करने का शॉर्टकट कीबोर्ड से 1 दबाएंगे तो 10%, 2 दबाएगे 20% 3 दबाएंगे तो 30% 4 दबाएंगे तो 40%, 5 दबाएंगे तो 50% 6 दबाएंगे तो 60%, 7 दबाएंगे तो 70%, 8 दबाएंगे तो 80%, 9 दबाएंगे तो 90% और 0 दबाएंगे तो 0% सेट हो जाएगा।


2॰ यह शॉर्ट कट फॉटोशॉ प पर काम करते समय बहुत जरूरत होती है। alt के साथ माऊस व्हील को नीचे करने पर ज़ूम आउट और माऊस व्हील को ऊपर करने पर ज़ूम इन होता है।


3॰ अपने ब्रुश के नाप को आप "[" बटन से घटा और "]" बटन से बढ़ा सकते है। और shift के साथ "[" या "]" दबाएंगे तो ब्रुश हार्डनेस को सेट कर सकते है पर मै इसका प्रयोग नहीं करता हूँ क्योंकि इसमे हार्डनेस amount नहीं दिखता है।


4॰ सेलेक्सन टूल आपने चुना है तो ये शॉर्ट कट बहुत काम की है।

सेलेक्सन टूल अगर +सेलेक्सन पर है और कहीं गलती हो जाए तो आपको प्रोपेर्टी बार पर जाकर -सेलेक्सन को चुनना पड़ता है जो काम के बहाव को प्रभावित करती है इसके लिए आप alt बटन का प्रयोग -सेलेक्सन को चुनने के लिए कर सकते है, जब तक आप alt बटन दबाये रहेंगे -सेलेक्सन चुना रहेगा और जैसे ही छोड़ेगे +सेलेक्सन आ जाएगा।

आपने कोई सेलेक्सन बनाया है और वो आपके लापरवाही से डीसेलेक्ट हो गया है तो उसे पुनः बुलाने का शॉर्ट कट "ctrl+shift+d" आपका सेलेक्सन वापस आ जाएगा।

अगर आप बुश टूल चुनें है तो alt बटन को 1 सेकंड के लिए दबाये रहने पर ये कलर पिकर टूल बन जाएगा।


5॰ प्रायः पेन टूल जो थोड़े जानकार होते है वही प्रयोग करते है इसमे का एक शॉर्ट कट जो काम का है वो है एक हत्था पेन टूल शॉर्ट कट है , एक एंकर से दूसरे एंकर तक पथ बनाए और दूसरे एंकर पर पेन का मुँह ले जाकर alt दबाकर लेफ्ट क्लिक करे तो पेन का हत्था दो से एक हो जाएगा।


6॰ आपने कोई पथ बनाया है और उसको सेलेक्सन बनाना है तो साधारणतः राइट क्लिक करने पर ऑप्शन आता है पर एक शॉर्ट कट है जो आपके काम के बहाव को दुरुस्त करता है, ctrl को दबाकर पथ के लेयर को सेलेक्ट करेंगे तो पथ सेलेक्सन बन जाएगा और यही प्रक्रिया सेलेक्सन पर करेंगे तो पथ बन जाएगा।


ध्यान दें- साधारणतः rectangular marqee और elliptical marqee पर ये शॉर्ट कट कम नहीं करता है।

7॰ ctrl+t बटन दबाने पर फ्री ट्रांसफमेसन ऑप्शन आता है पर रोटेट और स्केल कर सकते है skew और distort करने के लिए राइट क्लिक कर ऑप्शन चुनना पड़ता है, इसके लिए आप ctrl दबाकर ऑब्जेक्ट के कोने तीर ले जाकर distort और बीच मे ले जाकर skew कर सकते है । skew और distort बिना ऑप्शन चुने कर सकते है।

8॰ टेक्स्ट टूल के साथ ये शॉर्ट कट भी फायदेमंद है।

जब आप टेक्स्ट टूल चुनते है और कुछ टाइप करते है और कोई दूसरा टूल चुन लेते है, फिर टाइपिंग को बदलने के लिए आपको टाइप लेयर को चुनकर टेक्स्ट सेलेक्ट को सेट करते है जहाँ से आपको लिखना शुरु करना होता है। ...शॉर्ट कट ये है की अगर आप टाइप लेयर पर जहाँ T दिखता है वहाँ पर दो बार क्लिक करते है तो उस टेक्स्ट लेयर पर टाइप सभी टेक्स्ट सेलेक्स्ट हो जायेंगे और आप टेक्स्ट वैल्यू जैसे पिक्सल, रंग, फॉन्ट, आदि आराम से सेट कर सकते है। अगर उसके आगे लिखना है तो बस बैक बटन दबाये और आगे लिखे।

टेक्स्ट टूल के साथ टाइप किया हुआ शब्द को ट्रान्स्फ़ोर्म फ्री करे सिर्फ ctrl दबाये और मैटर को मोडिफाई वो भी बिना फोंट्स के पिक्सल गुणवत्ता को घटाए क्योंकि जैसे ही आप मैटर को बढ़ाते है स्वतः फॉन्ट पिक्सल भी बढ जाता है। यहाँ पर अगर आप ctrl+t का प्रयोग करते है तो पिक्सल गुणवत्ता तो खो जाता है।


सोमवार, 6 सितंबर 2010

हिन्दी के ८५ खूबसूरत फोंट्स

प्रिय दोस्तों
आज आपके लिए मैंने ८५ हिन्दी फोंट्स को संकलित किया है जो लगभग सभी सरकारी साइटों मे हिन्दी देखने के लिए चाहिए होती है। लगभग सभी फोंट्स ख़ूबसूरत है और इसका एक फ़ायदा यह भी है की ये फोंट्स आपके लिप्यतरंग प्रकार के टाइपिंग मे भी पूर्णतः समर्थित है। इसका मतलब और भी ख़ूबसूरत होगी हिन्दी बस शर्त ये है की अगले कम्प्युटर में ये फोंट्स इन्स्टाल हों। Password:"pihuka_world"८५ हिन्दी फोंट्स पैक

गुरुवार, 19 अगस्त 2010

कम्प्यूटिंग का नया एहसास

2 दिन पहले मैंने आखिरी मे एक्सपी एसपी3 से विंडो 7 अल्टिमेट अपग्रेड किया।
मेरे पास ड्यूअल कोर 2.5ghz प्रॉसेसर और 1gb रैम है। इसी मशीन पर एक्सपी चलाता
था तो चिकनाई(स्मूथनेस) का पता नहीं था .....अब मज़ा आ गया। वैसे अभी भी कुछ मुद्दा है जो समस्या
बनी हुयी है पर मुझे यकीन है कि आगे चलकल सब ठीक कर लूँगा। लगभग छोटे बड़े 44 प्रोग्राम इन्स्टाल है।
जब मैंने इसको इन्स्टाल किया तो रैम पूरा प्रयोग हो रहा था और मशीन पर लोड था तो मैंने "एडवांस सिस्टम
क्लीनर" मे एक टूल "स्मार्ट रैम" का इस्तेमाल कर "स्मार्ट रैम कम्प्रेशनकिया टेक्नालजी" ऑप्शन शुरू किया तो
लगभग 25% रैम फ्री हो गयी और मेरा कम्प्युटर और कुशल काम करने लगा
एक गलत काम जो न चाहते हुये भी आदमी करता है वो है क्रैकिंग ...तो मुझे भी गैरकानूनी काम करना था तो मैंने
दो फ़ाइल लोड कि
1"removewat 2.2"
2"chew wga.9"
दोनों ही पूरी तरह सेफ है इन दोनों मे से चाहे जिसका प्रयोग कर लीजिए।
अब बाते हो जाए "godmode" की ......ये एक मेन कंट्रोल पैनल है जहा लगभग हर तरह की सेटिंग को अपने
इच्छा अनुसार सेट करते है जो पहले से मौजूद नहीं होता है उसे कहीं भी एक नहीं फोंल्डर बनाकर इस
"GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}"
नाम से सेव कर लेंगे तो ये कंट्रोल पैनल तैयार हो जाएगा (बिना एक्टिवेशन बाइपास या एक्टिवेट करे ये कंट्रोल पैनल
नहीं बनेगा)
मेरे पास अब भी दो समस्या है
1"ब्लैक बैकग्राउंड"
2"मीडिया प्लेयर और फ़ाइल के वजह से explorer.exe का रिस्टार्ट होना"
अगर आपके पास इसका समाधान है तो ज़रूर शेयर करे।

बुधवार, 11 अगस्त 2010

एक बंगाली गाना

ये सॉंग सुनकर मेरा दिमाग 100% फ़्रेश हो गया
(वैसे ये एक बंगाली सॉंग है) तो सोचा आप के साथ भी बाटूँ।

मंगलवार, 10 अगस्त 2010

100 रंगीन वेक्टर क्लिपआर्ट

आज आपके लिए मैंने 100 रंगीन क्लिपआर्ट्स का पैकेज लाया हूँ।
जो मेरे द्वारा बनाया तो नहीं गया है पर मेरे द्वारा आपके सामने प्रस्तुत ज़रूर किया गया है।

१०० रंगीन वेक्टर क्लिपआर्ट पासवर्ड:pihuka_world

शनिवार, 31 जुलाई 2010

भारी वेक्टर आर्ट कलेक्शन

प्रिय दोस्तो,

आपके लिए मैंने सुंदर सा वेक्टर आर्ट कंटैंट पैकेज तैयार किया है।
इसमे आपको फ्लोरिस, बार्डर, डिवाइडर, कोरनेर्स, स्वीर्ल आर्ट, रीसाइकल बिन, स्कल लीफ़ आदि है।
यह सीडीआर वर्जन 14 फ़ारमैट मे है जो कोरेल ड्रा का फ़ारमैट है। अच्छा लगा तो टिप्पड़ी ज़रूर छोड़े। vector_collection1.cdr

मंगलवार, 27 जुलाई 2010

सावधान Xx440xX

भाइयो और बहनो और हर प्रकार के नाते रिसतेदारों
यारों बिना टिप्पडी के तो मज़ा ही नहीं आ रहा है
मै हर प्रकार के टिप्पडी के लिए तैयार हूँ चाहे वो गालियों का पुलिंदा ही क्यों ना हों।

गुरुवार, 22 जुलाई 2010

आइकॉन फ़ाइल प्रबंधन के लिए सॉफ्टवेयर

आपके लिए तीन सॉफ्टवेर जो आपके आइकॉन फ़ाइल को आपके कम्प्युटर पर ढूंढेगा,exe फ़ाइल्स का आइकॉन बदलेगा और दिखाएगा...........अगर आप सोच रहे है की मेरे पास आइकॉन फ़ाइल है ही नहीं तो गलत है ये exe फ़ाइल से भी आइकॉन निकाल कर अलग कर सकता है। आइकॉन प्रबंधन के लिए बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेर है। size:677kb
iconsearch_replacer_explorer password:pihuka_world

अपने ब्लॉग पर अपना फेविकोन चिपकाये ।

जैसे आप इंटरनेट एक्सप्लोरर,फ़ायरफ़ॉक्स,ओपेरा जैसे ब्राउज़र पर देखते होंगे एड्रैस बार, टैब और फेवरेट ऑप्शन पर सबसे पहले छोटा सा आइकॉन लगा रहता है उसे आप बदल कर अपना बनाया हुआ या रेडीमेड आइकॉन लगा सकते है।
सबसे पहले आप अपना आइकॉन बनाकर किसी साइट पर अपलोड कर के या नेट से लें फिर उसका यूआरयल नीचे कोड मे "favicon.ico" के जगह बदल दें।
अपना डैशबोर्ड खोले layout->edithtml-> के बाद हैड सिंटेक्स को ctrl+f के द्वारा ढूँढकर ठीक नीचे ये कोड चिपका कर सेव कर लें।

मंगलवार, 20 जुलाई 2010

ये आपके पीसी को मार सकता है

वैसे तो है बहुत छोटा सा प्रोग्राम पर ये आपके पीसी पर चल या execute हो जाए तो आपका पीसी गया समझो।
इसमे एक बैट फ़ाइल और exe फ़ाइल है दोनों एक ही काम करती है मैंने बैट फ़ाइल को इसलिए exe फ़ाइल के साथ दिया है क्योंकि आप भी सोर्स कोड देख ले और exe को इसलिए दिया है जिससे आपको कॉम्पाइल ना करना पड़े।
वैसे तो ये कोई खास काम की चीज़ नहीं है पर आपके पास भी कोई अगला व्यक्ति होगा जिसके कम्प्युटर मे ये फ़ाइल चले तो आपको सकूँ मिलेगा या यूँ कहे की खुन्नस निकालने का एक छोटा सा तरीका..................इससे कुछ खास नहीं होगा बस जिस कम्प्युटर मे चलेगा उस कम्प्युटर को दोबारा एक्सपी चड़ाना पड़ेगा, इसमे वो अपना महत्वपूर्ण फ़ाइल भी खो देगा।
Kill Pc Programe
पासवर्ड: pihuka_world

बिना नाम का फोंल्डर बनायें

1। दायाँ माऊस बटन दबाएँ।
२। न्यू क्लिक करें और फोंल्डर ऑप्शन चुनें।
3। ALT बटन दबाकर 0160 फिर एंटर दबायें।
4। आपका बिना नाम का फोंल्डर सेव हो जाएगा।
विंडोज विस्टा मे इस तरह के फ़ाइल को डिलीट करना मुश्किल होता है।

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

विंडोज में हिन्दी और मैं

सबसे पहले विंडोज मे हिन्दी एनेबल करना होता है।
फिर विंडोज का डिफ़ाल्ट हिन्दी फॉन्ट मंगल काम करता है।
लेकिन डिफ़ाल्ट हिन्दी फॉन्ट का लेआउट बहुत कठिन होता है इसलिए आप इसे बेकार ही समझते है।
उसके बाद कृतिदेव और देवलिस जैसे यूनिकोड फॉन्ट प्रयोग करते है जिसका कीबोर्ड लेआउट आपके हिन्दी टाइपरायटर के जैसा होता है।

और लगता है की हाँ यही रास्ता हिन्दी टाइप करने का।
पर जिसने हिन्दी टैपिंग सीखी हो उसके लिए तो सब ठीक है (अरे ठीक क्या है टैपिंग स्पीड कम तो होती ही है और इंग्लिश के मुक़ाबले बहुत कठिन होती है।) पर जिसने सिर्फ इंग्लिश टैपिंग सीखी हो उसके लिए दिक्कत है और हिन्दी टैपिंग सीखने मे ऊब भी लगता है।
तब फिर क्या हो सकता है ......हाँ फोनेटिक लेआउट भी जुगाड़ है।
(+)इसमे आप हिन्दी टैपिंग बिल्कुल आराम से कर सकते है चाहे आप को हिन्दी टैपिंग आती हो या नहीं।
(-)इसमे आप ज्यादा दूर तक नहीं जा सकते मतलब सिर्फ ईमेल या ऐसे ही किसी काम के लिए उपर्युक्त है वर्ड प्रोसेसिंग के लिए बिल्कुल नहीं है। कुछ शब्द ऐसे आते है की फोनेटिक लेआउट मे ढूँढते ढूँढते शाम हो जाती है और शब्द बन नहीं पाते।
इसमे सबसे बड़ी खराबी यह है की इसमे गिने चुने फॉन्ट ही कम करते है जैसे मंगल अपराजिता कोकिला ........
मेरे कुछ चुनिंदा फोनेटिक लेआउट सॉफ्टवेर नीचे है।
1. Microsoft hindi input method by microsot
2. Google hindi translitration offline
3. Hindipad

अगर आप को वर्ड प्रोसेसिंग करनी हो और आप हिन्दी टैपिंग नहीं सीखी है तो क्या हो सकता है
तो आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे तो कुछ हो सकता है।
मेरी नज़र मे 1 सॉफ्टवेर ऐसा है जो बिना हिन्दी टैपिंग के आप हिन्दी वर्ड प्रोसेसिंग कर सकते है
"श्री लिपि देवरत्न पैकेज" इस पैकेज मे लगभग 4500 फॉन्ट 10000 क्लिपआर्ट और 30 कीबोर्ड लेआउट है चाहे आप डिज़ाइनइंग करे या और कुछ,


सार यही है की आपको अगर हिन्दी टैपिंग प्रॉफ़ेशन के लिए करना है तो रेमिंग्टन बेस कीबोर्ड लेआउट ही सर्वोत्तम है।

जेपीजी फ़ाइल में छिपायें अपने डॉक्युमेंट्स

आप अपने जेपीजी फ़ाइल के अंदर भी डॉक्युमेंट्स छुपा सकते है। और आप उसे पुनः फिर से वही फ़ारमैट मे फ़ाइल पा सकते है। नीचे कमांड लाइन को देखिए।
सबसे पहले रन मे सीएमडी टाइप करे।
cd "desktop"
copy /b input.jpg+input.rar output.jpg

अब आपके डेस्कटॉप पर एक आउटपुट।जेपीजी फ़ाइल मिलेगी। और उसके अंदर आपका डॉकयुमेंट छुपा रहेगा। अपने डॉकयुमेंट को एक्स्ट्राक्त करने के लिए नीचे सीएमडी लाइन देखे।
cd"desktop"
ren output.jpg input.rar
अब आपका डॉकयुमेंट देखेगा। जिस डाइरैक्टरी मे आप अपना छुपा हुआ डॉकयुमेंट एक्स्ट्राक्त कर रहे हो उस डाइरैक्टरी मे उसी नाम का कोई दूसरा फ़ाइल न हो।

दोहरी बूट समस्या

मेरे इस ब्लॉग मे सबसे पहले मै वो सब तकनीकी समस्याओं के बारे में लिखूंगा जो मुझे नया कम्प्युटर लेने के बाद आई थी। सबसे पहले तो मुझे जो समस्या से जूझना पड़ा था वो था मैंने अपने हार्ड ड्राइव मे दो बार एक्सपी लोड कर लिया था हालांकि मुझे इसकी कोई ज़रूरत नहीं थी पर मैंने बड़े ही आराम से एक्सपी सी: डी: दोनों मे बूट कर लिया था उसके बाद स्टार्ट अप मे स्क्रीन नेटिव मोड मे खुलकर ओ यस चुन ने का ऑप्शन आता था। यही मुझे बहुत खराब लगता था।
सोल्यूशंस --विंडोज+आर बटन साथ दबाये रन प्रोग्राम खुलेगा। msconfig.exe टाइप करके ओके बटन दबाएँ अब नयी विंडो खुलेगी। आपको boot.ini सेक्शन मे जाकर अपना डिफ़ाल्ट ओयस चुने। और कितने समय मे सुरू करना है उस जगह 0 मिनट सेट करे। अब आपका कम्प्युटर नेटिव मोड मे नहीं खुलेगा।

ये ब्लॉग क्यों

ये ब्लॉग कोई विषय पर केंद्रित करके नहीं बना रहा हूँ। बस लिख रहा हूँ। ये भी नहीं मालूम किसलिए लिख रहा हूँ हाँ पर एक बात मेरे दिमाग मे है वो ये की बात करने से रात और दिन दोनों हल होती है मतलब आगे का रास्ता प्रसस्थ होता है