;

शुक्रवार, 16 जुलाई 2010

विंडोज में हिन्दी और मैं

सबसे पहले विंडोज मे हिन्दी एनेबल करना होता है।
फिर विंडोज का डिफ़ाल्ट हिन्दी फॉन्ट मंगल काम करता है।
लेकिन डिफ़ाल्ट हिन्दी फॉन्ट का लेआउट बहुत कठिन होता है इसलिए आप इसे बेकार ही समझते है।
उसके बाद कृतिदेव और देवलिस जैसे यूनिकोड फॉन्ट प्रयोग करते है जिसका कीबोर्ड लेआउट आपके हिन्दी टाइपरायटर के जैसा होता है।

और लगता है की हाँ यही रास्ता हिन्दी टाइप करने का।
पर जिसने हिन्दी टैपिंग सीखी हो उसके लिए तो सब ठीक है (अरे ठीक क्या है टैपिंग स्पीड कम तो होती ही है और इंग्लिश के मुक़ाबले बहुत कठिन होती है।) पर जिसने सिर्फ इंग्लिश टैपिंग सीखी हो उसके लिए दिक्कत है और हिन्दी टैपिंग सीखने मे ऊब भी लगता है।
तब फिर क्या हो सकता है ......हाँ फोनेटिक लेआउट भी जुगाड़ है।
(+)इसमे आप हिन्दी टैपिंग बिल्कुल आराम से कर सकते है चाहे आप को हिन्दी टैपिंग आती हो या नहीं।
(-)इसमे आप ज्यादा दूर तक नहीं जा सकते मतलब सिर्फ ईमेल या ऐसे ही किसी काम के लिए उपर्युक्त है वर्ड प्रोसेसिंग के लिए बिल्कुल नहीं है। कुछ शब्द ऐसे आते है की फोनेटिक लेआउट मे ढूँढते ढूँढते शाम हो जाती है और शब्द बन नहीं पाते।
इसमे सबसे बड़ी खराबी यह है की इसमे गिने चुने फॉन्ट ही कम करते है जैसे मंगल अपराजिता कोकिला ........
मेरे कुछ चुनिंदा फोनेटिक लेआउट सॉफ्टवेर नीचे है।
1. Microsoft hindi input method by microsot
2. Google hindi translitration offline
3. Hindipad

अगर आप को वर्ड प्रोसेसिंग करनी हो और आप हिन्दी टैपिंग नहीं सीखी है तो क्या हो सकता है
तो आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे तो कुछ हो सकता है।
मेरी नज़र मे 1 सॉफ्टवेर ऐसा है जो बिना हिन्दी टैपिंग के आप हिन्दी वर्ड प्रोसेसिंग कर सकते है
"श्री लिपि देवरत्न पैकेज" इस पैकेज मे लगभग 4500 फॉन्ट 10000 क्लिपआर्ट और 30 कीबोर्ड लेआउट है चाहे आप डिज़ाइनइंग करे या और कुछ,


सार यही है की आपको अगर हिन्दी टैपिंग प्रॉफ़ेशन के लिए करना है तो रेमिंग्टन बेस कीबोर्ड लेआउट ही सर्वोत्तम है।

1 टिप्पणी:

  1. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    जवाब देंहटाएं